संतकबीरनगर।दुधारा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में एक 21 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटकता मिला। युवती मालती पुत्री बासुदेव मूल रूप से हटवा गांव की रहने वाली थी और अपनी बड़ी बहन मनोरमा के घर आई हुई थी। बुधवार दोपहर जब मनोरमा गेहूं की कटाई कर सिवान से घर लौटी तो उसे बहन का शव घर के भीतर दुपट्टे से लटकता मिला। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दहल उठे। परिजनों द्वारा सूचना देने पर दुधारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पहली बार जीजा की मौत पर पहुंची थी
परिजनों ने बताया कि मालती पहली बार करीब दो महीने पहले अपनी बहन के घर तब गई थी, जब उसके जीजा का निधन हुआ था। तब से वह अक्सर अपनी बहन को मानसिक संबल देने के लिए अशरफपुर आती-जाती रहती थी। सोमवार को भी वह बहन से मिलने आई थी।
परिवार में सबसे छोटी थी मालती
मालती पांच बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों के मुताबिक वह व्यवहार में बेहद शांत और सहयोगी थी। उसकी इस तरह अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।