दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,मची अफरा तफरी,जलकर कबाड़ में तब्दील हुई कार
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के हरिसिंह पुर गांव में गैस रिफिलिंग करते वक्त ओमनी कार में भीषण आग लग गई।आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।आस मौजूद लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया बाबजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका।आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
हालांकि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं आग लपटों और धुएं के गुबार में कार बुरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई है।फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर यू पी 78 ई जे 3986 नम्बर कार में अवैध रूप से रिफलिंग की जा रही थी तभी अचानक सिलेंडर और कार में आग लग गई।और अफरा तफरी मच गई।
आग पर काबू पाने वाले दमकल कर्मियों में गाड़ी चालक अर्जुन सिंह,फायर मेन रजनेश यादव,आशुतोष यादव,विनय चौधरी,अमित कुमार,शामिल रहे हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश