सरायकेला: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सह बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने सरायकेला खरसांवा जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से मिलकर पत्रकारों की समस्या को रखा साथ ही गंभीर रूप से बीमार पत्रकार की पत्नी के हृदय के ऑपरेशन के लिए संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सहयोग का आग्रह किया।
श्री शुक्ला ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में मीडिया की भूमिका एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी हुई। उपायुक्त से मिलने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बीएसपीएस के राष्ट्रीय पार्षद शेख अलाउद्दीन, झारखंड प्रदेश संगठन सचिव मनोज स्वर्णकार, जिला अध्यक्ष उपेन्द्र महतो, विजय कुमार साव, संजय शर्मा एवं दुर्गा राव मुख्य रूप से शामिल हुए।