घर से आत्महत्या करने चहलारीघाट पहुचे बुजुर्ग की हरदी पुलिस की सतर्कता से बची जान

थाना- हरदी ।
आज दिनांक 16.09.2023 की सुबह इन्द्रपाल सिंह पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह उम्र करीब 65 वर्ष निवासी 24 प्रेम नगर थाना कोतवाली, जनपद सीतापुर अपनी बीमारी व दवा से परेशान होने के कारण एक पत्र लिखकर अपने घर से चहलारी घाट जाने की बात अंकित कर निकले थे, उनके पत्र में अँकित तथ्यो के आधार पर परिजन को इन्द्रपाल सिंह उपरोक्त के बीमारी के कारण किसी प्रकार की अनहोनी की अशंका होने पर उनकी बहु हरलीन कौर द्वारा दूरभाष से थाना स्थानीय को सूचना दी गयी तथा इन्द्रपाल सिंह की फोटो उपलब्ध करायी गयी,

जिस पर थानाध्यक्ष हरदी मय हमराह फोर्स के चहलारीघाट पुल पर जनपद की सीमा तक जाकर देखा गया तो आस-पास कोई व्यक्ति नही दिखायी दिया, पुल के दूसरे छोर पर (जनपद सीतापुर की तरफ) जाते समय कुछ दूरी पर पुल पर एक व्यक्ति पैदल आता दिखायी दिया, वह व्यक्ति बार-बार पुल की रेलिंग से नीचे की तरफ झांक रहा था,

जिसके पास जाकर रोक लिया गया, सूचनाकर्ता श्रीमती हरलीन कौर द्वारा उपलब्ध कराये गये फोटोग्राफ से मेल खाने के कारण उस व्यक्ति का पहचान इन्द्रपाल सिंह उपरोक्त के रुप में हुई जो अपनी बीमारी के कारण दुःखी होकर आत्महत्या करने चहलारीघाट पहुचे थे ।

समय से सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष हरदी सूरज कुमार मय हमराह पुलिस बल के तत्परता से मौके पर पहुचकर श्री इद्रपाल सिंह उपरोक्त को आत्महत्या करने से बचाया गया और उनके परिजन को सूचना दी गयी ।

सूचना पर श्री इन्द्रपाल सिंह के पुत्र तरन पाल सिह व अन्य परिजन मौके पर उपस्थित आये जिन्हे

इन्द्रपाल सिंह को सुपुर्द किया गया । परिजनो द्वारा थाना हरदी पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए आभार प्रकट किया गया ।

पुलिस टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष सूरज कुमार थाना हरदी जनपद बहराइच
2. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना हरदी जनपद बहराइच
3. का0 रुपेश कुश्वाहा थाना हरदी जनपद बहराइच
4. का0 प्रवीन कुमार थाना हरदी जनपद बहराइच
5. का0 सुन्दरम सक्सेना थाना हरदी जनपद बहराइच
6. हो0गा0 सुरेश पाण्डेय थाना हरदी जनपद बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *