खुशखबरी : चयनित बच्चों के नाम की सूची स्कूल के पोर्टल, जिला के NIC वेबसाइट के अलावा अभिभावक के फोन नंबर पर SMS से भेजी जा रही है।

जमशेदपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम के दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में निजी विद्यालयों में 25% आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी का आयोजन किया गया। सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में एक-एक कर 43 वैसे विद्यालय जिसमें निश्चित सीट से अधिक संख्या में फार्म प्राप्त हुए थे उनमें रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए लॉटरी कर सूची को अंतिम रूप दिया गया।

साथ ही अन्य 22 विद्यालय जिसमें कम संख्या में फॉर्म प्राप्त हुए थे उनका भी प्रक्रिया पूर्ण किया गया। सभी विद्यालयों को एक लॉगिन आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया जिसके आधार पर अगले 07 दिनों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करेंगे। कुल 1524 सीटों के विरुद्ध 1303 सीटों पर प्रथम चरण में नामांकन हेतु सूची के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

बताते चले की कि चयनित बच्चों के नाम की सूची संबंधित स्कूल के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उक्त सूची जिला के एनआईसी (NIC) वेबसाइट पर भी दिनांक 07 मई को अपलोड किया जाएगा, इसके अलावा बच्चों के अभिभावक के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर लघु संदेश सेवा (SMS) से भी नामांकन हेतु सूचना भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *