नवयुग समाचार संवाददाता
बिल्हौर: बीती देर रात थाना क्षेत्र के मकनपुर रोड पर रहीमपुर करीमपुर स्थित शराब ठेके को बदमाशों ने लूटा।
नगदी कैश व शराब को लूटने का पीड़ित परिजन लगा रहे आरोप कि लूट के बाद मदमाशों ने एम सेल्समैन के सिर पर तमंचे की बट से किए कई वार। गंभीर रुप से घायल सेल्समैन को मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया बिल्हौर सीएचसी में भर्ती। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को किया जिला अस्पताल कानपुर रेफर।
बिल्हौर थाना क्षेत्र मे 24 घण्टे मे हुई दूसरी लूट की बड़ी घटना ने एक बार फिर बिल्हौर पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए कई गंभीर सवाल।
बड़ा सवाल यह है की आगे लोकसभा चुनाव में अतिरिक्त थाना प्रभारी कैसे संभालेगे क्षेत्र को और कैसे होगा अपराध मुक्त बिल्हौर? शाम होते ही थाने में बढ़ने लगती है दलालो की चहल कदकममी। लोगों की मानें तो डीसीपी वेस्ट को पुलिस की कार्यशैली को लेकर करना होगा मंथन।