अलीगंज। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा जब्त माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु चले गये अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत 38 वाहनों की नीलामी कराकर माल मुकदमाती वाहनों का निस्तारण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन माल निस्तारण के क्रम में ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, सतीश कुमार नायब तहसीलदार अलीगंज, निर्दोष सिंह सैगर प्रभारी निरीक्षक अलीगंज एवं रौदास कुमार, हेडमोहर्रिर थाना अलीगंज जनपद एटा की उपस्थित में माल मुकदमाती 38 वाहनों की नीलामी करायी गयी।
जिसमे नीलामी रूपये 3 लाख 10 हजार रूपये के सापेक्ष 3 लाख 27 हजार रूपये की बोली फकरे आलम हुसैनी ट्रेडर्स, सहावर कासगंज की स्वीकृत हुई वाहनों की नीलामी से प्राप्त धन को राजकोष में जमा किया जाएगा0।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश