डोबो, जमशेदपुर।
बारिश की ठंडी फुहार में टाटानगर से सटे प्राकृतिक के हरियाली से घिरा पुडिसिली मोड़ के करीब ‘डोबो’ में नेचर वाइब रिसोर्ट का 20 मई की रात को हर्षोल्लास के साथ भव्य उद्घाटन किया गया। रिज़ॉर्ट के ओनर्स ने बताया कि 3 एकड़ में फैला; यह रिज़ॉर्ट प्रकृति के समीप एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने हेतु तैयार किया गया है,
जहाँ मेहमानों को हरियाली, शांति और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम मिलेगा। वर्तमान में यहां एक स्विमिंग पूल के साथ 5000 स्क्वायर फीट में बना बैंक्वेट हॉल व अनेक कमरे उपलब्ध है को- आनर दीपक सिंह ने बताया कि शीघ्र ही रूफटॉप पर रेस्टोरेंट एंड बार खोली जाएगी।उन्होंने बताया कि हमारे यहां कॉरपोरेट से लेकर हर आम और खास को हॉलीडे डिस्काउंट दिया जाएगा। उक्त अवसर पर स्थानीय गणमान्य अतिथि, व्यापारिक प्रतिनिधि गण और पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही। वहां मौजूद अतिथियों ने रिज़ॉर्ट के उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया।