खाद वितरण को लेकर की गयी थी शिकायत:
निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेज सही पाए..
अलीगंज. अलीगंज क्षेत्र में स्थति बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण साधन सहकारी समिति नावऱ व कलुआ टील पुर में सभापति के व्यान की शिकायत को लेकर साधन सहकारी समिति अधिकारी द्वारा छापा मार कार्य वाही की गयी.
मामले को लेकर अधिकारी ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साथ जो ग्रामीण खाद लेने के लिए आये थे उनसे भी पूछा गया कि खाद वितरण में कोई समस्या तो नहीं हैं. खाद को रेट से दिया जा रहा हैं. किसानों ने सब सही बताया कि हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं हैं.
जाँच अधिकारीअपर ज़िला सह अधिकारी मंसारम ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सभापति का बयान में बताया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गयी हैं.जो बयान था विभागीय दृष्टि कोण से आपत्ति जनक था.उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा साधन सहकारी समिति पर निरीक्षण किया निरीक्षण के समय स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेज सही पाए गए.
वहाँ पर मौजूद किसानों से भी वार्ता की तो उन्होंने भी कोई शिकायत नहीं बताई उन्होंने बताया कि जिसने शिकायत की हैं उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश