संतकबीरनगर।महंगाई में हमेशा से नया आलू आने पर पुराने आलू के दाम कम हो जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ बल्कि आलू तेजी के साथ ही आगे बढ़ रहा है।
जानकारी के अनुसार आलू प्याज और हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है जिसके चलते सब्जियां खाना लोगों के पहुंच के बाहर हो गया लोग महंगाई के चलते किलो में खरीदने वाली सब्जियों को लोग पांव में खरीद कर काम चला रहे थे। लोगों को उम्मीद थी कि दिसंबर माह में सब्जियां सस्ते दर पर मिलने लगेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी अभी तक नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी तमाम तरह की सब्जियां पैदा हो गई है लेकिन कमर तोड़ महंगाई के चलते हर कोई तबाह हैं।वर्तमान में खुदरा नया आलू 40 से 45 रुपये किलो व पुराना आलू 32 से 35 रुपये किलो बिक रहा है।