जमशेदपुर : यदि आप अपने नौनिहालों के एडमिशन को लेकर प्रतीक्षारत है तो अब इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली है । ज़ी हां , टेल्को क्षेत्र की प्रतिष्ठित स्कूल वैली व्यू स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।
जानकारों की मानें तो टेल्को क्षेत्र में वैसे कई स्कूले हैं। परंतु शांत प्रिय वातावरण में स्थित वैली व्यू स्कूल कईयों की पहली पसंद रही है। यहां पढ़ चुके सैकड़ों बच्चे आज देश – विदेश में नाम कमा रहे हैं ।
स्कूल के वाइस प्रिंसीपल डॉ जे के पाण्डेय ने बताया कि नर्सरी वर्ग के लिए एडमिशन फॉर्म 10 अक्तूबर से 9 नवंबर 2025 तक स्कूल के वेब साइट valleyviewschooljsr.com से प्राप्त किया जा सकता है,फार्म का शुल्क 300 रुपये निर्धारित है। वहीं नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे का जन्म 01 अप्रैल 2022 से 31मार्च 2023 के बीच होनी चाहिए। डॉ पाण्डेय ने बताया कि नामांकन फार्म अप्लाई करने के पहले अभिभावक अपने बच्चें का जन्म तिथि , उम्र का मिलान अवश्य कर लें ताकि आगे उन्हें परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई अभिभावक ऑनलाइन नामांकन फार्म नहीं एप्लाई कर सकते हैं तो वे निराश न हों । विद्यालय प्रबंधन आगामी 11 नवंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक ऑफ लाइन फॉर्म वितरित करेगी। इच्छुक अभिभावक स्कूल कार्यालय से निर्धारित तिथि को समयानुसार आकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से नामांकन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए स्कूल कार्यालय से सम्पर्क करने की अपील की।