Tata motors: स्थाईकरण का सिलसिला हुआ आरंभ, कर्मचारियों ने यूनियन के अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर मुंह मीठा कराया।

जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट ने 900 अस्थाई कर्मचारियों का स्थाईकरण के लिए सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी है बताते चले की पहली तिमाही माह में 225 लोगों का स्थाईकरण किया जाना है जिसकी मेडिकल हेतु टाटा मोटर्स के सेंट्रल एंप्लॉयमेंट ब्यूरो (CEB) में सभी 225 कर्मचारियों का नाम के साथ मेडिकल टेस्ट की तिथि जारी कर दी गई है। मेडिकल टेस्ट की 4 फरवरी से प्रक्रिया आरंभ कर दि जाएगी, कर्मचारियों को संबंधित कागजात के साथ सेंट्रल एंप्लॉयमेंट ब्यूरो (CEB) में आने को कहा गया है; जहां मेडिकल टेस्ट के बाद सबका स्थाईकरण कर दिया जाएगा। वहीं अगर कोई व्यक्ति तय तिथि को नहीं आता है तो यह समझा जाएगा कि उक्त कर्मचारी स्थाई नहीं होना चाहते।

गौरतलब हो कि त्रिपक्षीय वार्ता के बाद एक समझौता हुआ था जिसमें यह तय किया गया था की हर तिमाही में 225 अस्थाई कर्मियों को स्थाई किया जाएगा; उसी के तहत क्रमशः बाकी कर्मचारियों का स्थाईकरण का सिलसिला जारी रहेगा। बताते चले की जिन कर्मचारियों का मेडिकल लिस्ट की सूची में नाम है वैसे कर्मचारियों के घर में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ सूचीबद्ध कर्मचारीगण यूनियन के अधिकारियों का मुंह मीठा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *