रोड सेफ्टी पर ड्राइंग कंपीटिशन के परिणामों की घोषणा DTO धनंजय ने किया।

जमशेदपुर। सडक़ सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरुक करने के उदेश्य से यंग इंडियंस के द्वारा शहर स्कूलों में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में शहर के लगभग 20 स्कूलों के 600 बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के विजेता एसडीएसएम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा नैतिक परेया को पहला स्थान, जुस्को स्कूल साउथ पार्क के 10वीं के छात्र सुदेष्णा दत्ता को दुसरा और दयानंद पब्लिक स्कूल के 8वीं के छात्रा अफशां परवीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि अन्य 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) धनंजय ने परिणामों की घोषणा की। मौके पर यंग इंडियंस रोड सेफ्टी वर्टिकल की श्रुति झूनझुनवाला और साक्षी गुप्ता मौजूद रही। यंग इंडियंस ने स्कूल कॉलेजों में छात्रों को ड्राइविंग लाइसेंस व ट्रेनिंग पर जोर देते हुए शिक्षण संस्थानों में इसके लिए शिविर लगाए जाने की बात कही इस पर डीटीओ धनंजय ने विभाग की ओर से हर संभव मदद की आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!