कलश सिराने गई नदी में डूबी किशोरियों की तलाश जारी,तीस घंटे से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

स्टीमर और लाइफ जैकिट पहन गोताखोर खंगाल रहे काली नदीएटाजसरथपुर थाना क्षेत्र के अलूपुरा गांव स्थित काली नदी के पुल के नीचे कलश विसर्जन करते वक्त गहरे पानी में डूबी किशोरियों को तलाशने के लिए तीस घंटे से जांबाज गोताखोर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।गोताखोरों ने स्टीमर के माध्यम से लगभग सात किलो मीटर का एरिया खंगाल लिया है।लेकिन अभी तक किशोरियों को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका है।एटा जिले के अलूपुरा गांव के पुल से लेकर मैनपुरी जिले स्थित भनऊ घाट तक नदी को तैराकों ने खंगाल लिया है।स्थानीय गोताखोर और पुलिस के गोताखोर संयुक्त रूप से नदी में डूबी किशोरियों को तलाश कर रहे हैं।युद्ध स्तर पर प्रशासन की मौजूदगी में नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।लेकिन तलाशी अभियान के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद भी हाथ खाली हैं।अपनी बच्चियों के इंतजार में परिजन काली नदी किनारे डेरा जमाए हुए हैं।वहीं सैकड़ों की संख्या में देखने बालों की भीड़ भी एकत्रित है।उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर की मौजूदगी में नदी का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।परिजन अपनों की तलाश में अभी भी इंतजार कर रहे हैं।वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।आपको बता दें गुरुवार सुबह ग्यारह बजे कलश विसर्जित करते समय चांदनी उम्र 14 वर्ष,सरोजनी उम्र 14 वर्ष काली नदी में डूब गई थी।तभी से प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *