सकीट
विक्की पर जा रहे करीब 60 वर्षीय बृद्धि की ट्रेक्टर से टक्कर लगने से गंभीर रूप से हुए गंभीर रूप से घायल परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी सकीट पर कराया भर्ती
शुक्रवार को सकीट औंछा मार्ग पर नगला फूले के समीप ट्रेक्टर से बिक्की सवार के टकराने से करीब 60 वर्षीय बृद्धि हुए गंभीर रूप से हुए घायल,परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए सीएचसी सकीट पर कराया भर्ती,स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि ग्राम नगला फूले निवासी सूवेदार पुत्र जीवाराम बिक्की से शाम के समय करीब पांच बजे सकीट आ रहे थे।
अभी वो गांव से मार्ग पर पंहुंचे ही थे,उसी समय सकीट की तरफ से तेज गति में जा रहे ट्रेक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सूबेदार सड़क पर जा गिरे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पंहुंचे परिजनो द्वारा घायल को उपचार के लिए सामुदायक स्वस्थ्य केन्द्र सकीट पर भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है।जहां उनका उपचार किया जा रहा है। परिजनों द्वारा बताया गया कि सूबेदार की हालत गंभीर बनी हुई है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश