अलीगंज- मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात को देखने के लिए सैकडों की संख्या में लोग इकटठे हुए। दर्शक भगवान बारात को देखकर हर्षित हुई। श्रीराम बारात के दौरान दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियों को सम्मिलित किया गया था। बारात का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता बॉबी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 अशोक रतन शाक्य ने भगवान श्रीराम, माता सीता की आरती उतारकर किया।
श्रीराम बारात देर शाम डाक बंगला से प्रारंभ हुई। बारात गांधी मूर्ति चौराहा, मातादीन चौराहा, मुख्य बाजार, तहसील चौराहा, नगला पडाव रोड होती हुई पडाव पर बनी जनकपुरी पर पहुंची। बारात में भगवान श्रीराम परिवार, भगवान शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान, केदारनाथ, मां सरस्वती, माता शेरावाली सहित दर्जनों झांकियां शामिल रही। सबसे अधिक आकर्षक का केन्द्र रही झांकी अयोध्या में निर्माणीधन भगवान श्रीराम मंदिर शामिल रही। भगवान की बारात जिस-जिस मार्ग पर निकली वहां पर श्रद्वालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई है। भक्तिगीतों पर भक्तगण झूम रहे थे।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राकेश स्वर्णकार, सूर्यकांत गुप्ता, विनोद आर्य, अभिषेक शर्मा गोपाल, अरूण गुप्ता दलपत, मुकेश यादव, सुशील सौहारिया, डा योगेश, राजेश गुप्ता, मुन्नाबाबू गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, प्रमोद वर्मा, केशव सिन्हा, मनोज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता टीपू, रामविलास राजपूत, डा संजय दीक्षित, डाक्टर रजनीश यादव एमओ जयप्रकाश गुप्ता, राजेश चन्द्र जैन, संतोष श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश