बायो गैस प्लांट : सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, टाटा स्टील यूआईएसएल ने आज नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), जमशेदपुर में अत्याधुनिक बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बतातेचल की यह प्लांट परिसर से उत्पन्न होने वाले जैविक कचरे का उपयोग कर उसे बायो गैस में परिवर्तित करेगा, जिससे स्वच्छ ऊर्जा के विकल्प को बढ़ावा मिलेगा और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता में कमी आएगी। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नवल टाटा हॉकी एकेडमी, जो टाटा ट्रस्ट्स और टाटा स्टील की साझेदारी में शुरू की गई एक प्रमुख पहल है।
यह न केवल भविष्य के हॉकी चैंपियनों को तैयार करती है, बल्कि अब इस हरित पहल के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण में भी योगदान दे रही है। प्लांट से उत्पन्न बायो गैस का उपयोग एकेडमी परिसर में खाना पकाने और अन्य उपयोगी कार्यों में किया जाएगा, जिससे समय के साथ ऊर्जा की उल्लेखनीय बचत सुनिश्चित है।