नवयुग समाचार
कानपुर नगर के चौबेपुर स्थित एक स्कूल में छात्रों ने सावन के उपलक्ष्य में शिव नृत्य कर इस माह को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

मंगलवार को कानपुर नगर के चौबेपुर शिव शक्ति नगर स्थित वीवीआईपी स्कूल में सावन माह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने देवय स्वरूप धारण कर तरह तरह के कार्यक्रम जैसे शिव तांडव,नृत्य,कावड़ यात्रा प्रस्तुत किए जिसे देख वहां मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया साथ ही बच्चों ने राधा कृष्ण,सीता राम,लक्ष्मी नारायण का स्वरूप ले कर जब स्कूल में आए तो प्रतीत हो रहा था कि मानो साक्षात् भगवान ही स्कूल में पधारे है
जिसके बाद स्कूल के चेयरमैन डॉ.पुरुषोत्तम बाजपेई ने उनकी आरती उतार कर व पूजा अर्चना कर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य बाजपेई,पूर्व कानून गो अशोक मिश्रा,प्रधानाचार्य अंकित बाजपेई,राजेश बाजपेई,बिना दुबे,काफी काजमी,निधि,जागृति,सोमा,शन्नो,रश्मि,संदीप,सिमरन , शिवा,प्रतीक व विनय के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।