पुलिस लाइन में भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
आज दिनाँक 12.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन बहराइच में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा परेड की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया तदुपरांत अर्दली रूम कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात महोदया द्वारा पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। महोदया द्वारा बैरक का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया एवं परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन में बेहतर साफ सफाई एवं छुट्टा गौवंशो को परिसर से बाहर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, शौचालयों का निरीक्षण कर उनकी मरम्मत और उच्च सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर उनकी प्रगति को तीव्र करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, जिस भी स्थानों पर मरम्मत की आवश्यकता है एवं नए निर्माणाधीन कार्य अपेक्षित है
उनके सम्बन्ध में रिपोर्ट तैयार कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा शाखा डायल-112 व यातायात शाखा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा महोदया द्वारा नवनिर्मित थाना- साइबर थाना का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात पुलिस कैंटीन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री हीरालाल कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।