पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया।

1पुलिस लाइन की महिला बैरकों व घरईया लाइन का निरीक्षण किया गया।

आज दिनाँक 16.02.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन बहराइच में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।

परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए परेड में सम्मिलित सभी की टोलीवार दौड़ करायी गई।
तदुपरांत अर्दली रूम कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बैरकों का निरीक्षण कर महिला बैरकों में उचित ढंग से रखरखाव हेतु अलमारी व रैक की व्यवस्था हेतु आदेशित किया गया व बैरकों के आसपास व बैरकों में साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैरकों के पास स्थित शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई व पानी की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित घरईया लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घरईया लाइन के आसपास साफ सफाई व कूड़े का निस्तारण कराए जाने व कूड़े के प्रबन्धन हेतु डस्टबिन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस लाईन स्थित घरईया लाइन का भ्रमण कर वहां पर साफ सफाई के सम्बन्ध मे अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा नगर पालिका से समज्य स्थापित कर बड़े साइज के डस्टबीन उपलब्ध कराना विद्युत की लटकी हुयी तारों को व्यवस्थित रुप से बांधने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया ताकि पुलिस लाईन स्थित घरईया लाइन मे आवासित पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार के किसी भी सदस्य के साथ विद्युत सम्बन्धित कोई घटना न घट सके ।

रिजर्व पुलिस लाइन में बेहतर साफ सफाई एवं छुट्टा गौवंशो को परिसर से बाहर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, शौचालयों का निरीक्षण कर उनकी मरम्मत और उच्च साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण कर पार्क में साफ सफाई/ रंगाई पुताई व खेल के सामानों की व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन हीरालाल कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!