टाटा वर्कर्स यूनियन ने ई.पी.एस 95 के हाइयर पेंशन पत्र जारी होने पर EPFO के क्षेत्रीय कमिश्नर का स्वागत किया।

झारखंड, जमशेदपुर। टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारीगण एवम कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण के साथ कर्मचारी भविष्य निधि कार्यलय (EPFO) के कमिश्नर उपेंद्र प्रताप सिंह की एक बैठक शुक्रवार के दिन प्रातः 11:00 बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हुई। जिसमें ई. पी. एस 95 के हायर पेंशन पर चर्चा की गई।

सर्वप्रथम टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्होंने ई.पी.एफ.ओ के कमिश्नर को टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए लंबित हायर पेंशन को जारी करने के लिए धन्यवाद दिया, तथा उनहे टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से एक बुके, सॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष तथा सभी पदाधिकारीयो की टीम ने ईपीएफओ से आए प्रशांत को भी बुके और सॉल देकर सम्मानित किया।

अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू ने कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन एक 100 वर्षों से अधिक की पुरानी यूनियन है जिसका नेतृत्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे शख्सियत भी कर चुके हैं तथा उन्होंने यह भी कहा कि ईपीएफओ के हायर पेंशन के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने भी टाटा वर्कर्स यूनियन के तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पक्ष में फैसला दिया था।

फिर अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू ने ईपीएफओ को हायर पेंशन जारी करने के लिए श्रम मंत्रालय अथवा पीएमओ को एक ज्ञापन दिया था। अंततः जमशेदपुर के ईपीएफओ कमिश्नर ने दिनांक 11 सितंबर 2025 को हायर पेंशन का आदेश जारी किया। श्री चौधरी ने ईपीएफओ कमिश्नर से 2014 के बाद से आए कर्मचारियों के लिए भी हायर पेंशन की सुविधा शुरू करने का आग्रह किया।

कमिश्नर उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की यूनियन में आकर आप सबों के बीच गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं तथा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने श्रमिकों के लिए बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टाटा स्टील के श्रमिकों का हायर पेंशन उनका हक था जिसे सरकार ने उसे पूरा किया।

इसके बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने ई. पी. एस 95 के यूनियन की यात्रा के बारे में प्रकाश डाला तथा ईपीएफओ को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने ईपीएफओ, टाटा स्टील के अकाउंट्स विभाग, टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी कार्यकारिणी समिति सदस्यों, प्रेस के बंधुओं, टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी कर्मचारीयो अथवा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है उन सभी को धन्यवाद दिया।

आज के इस कार्यक्रम का संचालन टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष – डॉ० शहनवाज आलम ने किया तथा यूनियन के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में यूनियन के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार चौधरी एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज, अजय कुमार चौधरी, श्याम बाबू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *