मारने के लिए खुरपी व गढ़सा मारने के लिये दौड़ा. भीड़ को देख आरोपी भागा.डॉक्टर ने घटना की तहरीर कोतवाली अलीगंज में दी…..
अलीगंज.अलीगंज क्षेत्र में टीकाकरण हेतु एक टीम डॉक्टर ए. एन. एम एक गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पहुँचे. वहाँ पर एक ग्रामीण ने टीकाकरण न करवाने और स्वास्थ्य टीम के साथ गाली गलौज व मारने के लिए खुरपी व गढ़सा मारने के लिए दौड़ पड़ा. स्वास्थ्य टीम ने भाग कर जान बचाई वही पीछे से गांव की भीड़ को देख आरोपी फरार हो गया इस घटना की की सूचना अलीगंज स्वास्थ केंद्र अधीक्षक व डायल 112 को दी गयी.वुधवार को मिली जानकारी के अनुसार ए एन एम वीना ने बताया कि में टीकाकरण हेतु अलीगंज के गांव अकवर पुर कोट स्वास्थ्य उपकेंद्र पर गयी. वच्चों को टीकाकरण हेतु बुलाने के आशा रीता व डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सी एच ओ भी साथ थे. घर बच्चों को टीकाकरण हेतु सुचित किया जा रहा था. इतने में एक गांव के युवक ने बवाल कर दिया. और टीकाकरण के लिए मना किया.लेकिन युवक का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ और स्वास्थ टीम को गाली गलौज करने लगा साथ ही खुरपी से वार करना चाह लेकिन डॉक्टर ने खुरपी छीन ली फिर उसने गड़से से वार करना चाह लेकिन खैर रही कोई चोटिल नहीं हुआ. स्वास्थ टीम ने उपकेंद्र में जानकर सुरक्षित किया लेकिन युवक ने बाहर से उपकेंद्र को बंद कर दिया. पीछे से गांव के लोग आ रहे थे.मोके का फायदा उठा कर वह फरार हो गया. डॉक्टर भूपेंद्र सिंह पुत्र अनार सिँह ने बताया मेरी तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है बुधवार को टीकाकरण का आयोजन हुआ जिसमें कुछ छूटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना था में व आशा के साथ गांव में टीकाकरण बुलाने हेतु गया था गांव का ही एक युवक का नाम सुनील पुत्र सुरेश है जो अकवरपुर कोट का रहने वाला है. जो उपकेंद्र के पीछे रहता है. बताया गया कि उसके बच्चे के खसरा का टीका लगना था.लेकिन वह गाली गलौज कर मारपीट करने व जान से मारने का प्रयास करने लगा. मेरे द्वारा डायल 112 पर सूचना दी साथ अलीगंज अधीक्षक को घटना से अवगत कराया. मोके पर पुलिस ने पहुँच कर हम लोगों को सुरक्षित किया और स्वास्थ केंद्र अलीगंज लाया गया. वहाँ से आरोपी सुनील के खिलाफ कोतवाली अलीगंज में तहरीर पीड़ित डाक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा दी गयी. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी.घटना के वाद पुलिस हुई सजग आरोपी किया गिरफ्तार………अलीगंज. डॉक्टर व ए एन एम के साथ घटित हुई घटना के बाद अलीगंज पुलिस सजग हो गयी. स्वास्थ टीम के साथ गाली गलौज व जान लेवा हमले के प्रयास में युवक सुनील पुत्र सुरेश सिंह निवासी अकवरपुर कोट थाना अलीगंज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर