अलीगंज अलीगंज क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो ट्रांसफार्मर को खोलकर तेल व अन्य सामान खोलकर फरार हो गए इस समय चोरों को पुलिस का भय नहीं रहा है चोरों का ज़ब मन होता है तभी अपना काम तमाम कर फरार हो जाते है अलीगंज में पूर्व में भी ट्रांसफार्मर खुलने व उसमें से तेल व अन्य सामान का चोरों द्वारा खोला गया था लेकिन उन चोरों का आज तक कुछ पता नहीं चल सका.
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पचंदा में बीती रविवार की रात दो 25के. वी के रखे ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों द्वारा खोल लिया गया और उसमें से तेल व अन्य सामान को खोलकर फरार हो गए ज़ब लोग सुबह खेतों की तरफ गए तो खेतों में ट्रांसफार्मर पड़े हुऐ थे उनके अंदर कुछ नहीं था ग्रामीणों ने इसकी सूचना विजली विभाग के एसडीओ अतुल कुमार व जेई को दी गयी. विजली विभाग ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है वही पूर्व में भी ट्रांसफार्मर की चोरी हो गयी थी लेकिन नतीजा अब तक शून्य ही रहा.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश