112 पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंच की जांच कार्यवाही
अलीगंज।थाना अलीगंज क्षेत्र में चोरों ने परचूनी की दुकान पर बोला धावा चटकाए ताले, हॉर्न की आवाज सुन उलटे पैर भागे चोर। स्थानीय लोगों द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करवाई की।
थाना अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में बुधवार/गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे स्थानीय निवासी भारत पुत्र बहादुर सिंह की मैन रोड स्थित परचूनी की दुकान के चोरी के इरादे से ताले तोड़े। वही अचानक किसी बड़े वाहन के हॉर्न की आवाज सुन चोर उलटे पैर भाग गये। कुछ समय उपरांत वही समीप रोड पर खड़ी ट्राली को अज्ञात चोर पिकअप द्वारा चोरी कर ले जाने के फिराक में थे लेकिन स्थानीय लोगों की जागान होने के चलते चोरों को सफलता नहीं मिल सकी और उल्टे पैर दबाकर भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी करते हुए जांच करवाई की। चोरों के आतंक से स्थानीय लोग भयभीत हैं।
कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर नें बताया कि लोगों द्वारा सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर मय पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की गई। अग्रिम कार्यवाही जारी हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश