अलीगंज में जगह जगह फहराया गया तिरंगा देश भक्तो के स्वर गूँजते रहे  जगह जगह।

अलीगंज। अलीगंज सहित ग्रामीण अंचलों में स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजा रोहण किया गया वही विद्यालयो में बच्चो द्वारा ति रंगा रैली भी निकाली गयी।अलीगंज कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने किया वही तिरंगे को सेल्यूट किया वही सीओ कार्यालय पर सीओ सुधांशु शेखर व तहसील परिसर में ध्वजारोहण एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने किया वही जनता इंटर कालेज केलठा मे ध्वजा रोहण प्रधानाचार्य डीके सिंह ने किया गया वही बच्चों ने सस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगज़ में ध्वजा रोहण चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सर्वेश ने किया.

वही ब्लाक कार्यालय में धजारोहन बीडीओ गोपाल गोयल ने किया वही अन्य संस्थानों में धजारोहन में धूम धाम से किया.वही स्वंत्रता दिवस समारोह टी डी पब्लिक स्कूल अलीगंज मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक सियाराम यादव जी ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित करके किया. इसके उपरांत विद्यालय मे झंडारोहण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर विवेक यादव जी ने स्वंत्रता के संघर्ष बलिदान को याद करते हुए महापुरुषों को याद किया इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे मुख्य रूप से शिव तांडव योग, पुलवामा अटैक रानी लक्ष्मीबाई वीर गाथा मैजिक शो कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया वही अन्य विद्यालयो में ध्वजारोहण कर बच्चो द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। वही कस्वे सहित ग्रामीण अंचलों के समस्त परिषदीय विद्यालयों में ध्वजा रोहण किया.

वीरांगना अवनती वाई को किया याद ——-
अलीगंज. ग्राम अमरोली रतनपुर में प्राथमिक विद्यालय के पास वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जी का 194वें जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार राजपूत पूर्व प्रधान, दिलीप सिंह राजपूत पत्रकार शैलेश कुमार राजपूत प्रधान ढिवैया,संजीव कुमार राजपूत एडवोकेट, नरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य,अंकुर अध्यापक,रमेश राजपूत फौजी ,ज्ञान सिंह राजपूत, डा.रामप्रकाश , प्रदीप कुमार राजपूत अध्यक्ष (सा. सह. समिति ),सतीश कुमार राजपूत,अरमान सिंह राजपूत, ई. लवलेश कुमार राजपूत,अंकित कुमार राजपूत एडवोकेट,अनिल कुमार राजपूत,दीपक कुमार राजपूत, सरजेश कुमार राजपूत,अर्जुन सिंह राजपूत, मोहित कुमार राजपूत,
सरबन सिंह राजपूत, विकास, अभय , अमृत आदि ग्रामीण मौजूद रहे.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!