अलीगंज. अलीगंज कोतवाली में दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर पति व उसके परिजनों द्वारा लगातार बेटी को परेशान किया जा रहा था पति के तयने व रोज रोज के क्लेश के चलते फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताते चले अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक विवाहिता ने ससुराली जनों व पति के दहेज की लगातार मांग को लेकर पत्नी को धमकी दी इसी के चलते विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगा ली.
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मीना पुत्री मुन्ना लाल निवासी जहांगीर पुर थाना अलीगंज ने अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रीती रिवाज़ के साथ प्रदीप कुमार उर्फ़ संदीप पुत्र अरविन्द निवासी दिलेयर पुर थाना औँछा जनपद मैनपुरी दिनांक 3 फ़रवरी 2025 को की थी.

ज़ब लड़की पुनः मायके आयी तो ज़ब चौथी की विदाई होती हैं उसमें भी लगातार अतिरिक्त दहेज चार पहिया गाड़ी की मांग की गयी वही विदाई के लिए पुलिस की देख रेख व पंचायत करने के बाद विदाई की गयी. ससुराली जनों द्वारा उस पर जुल्म व मारपीट करने लगे. वताया गया कि लड़की का भाई को फोन से सूचना दी कि घर वाले हमें बहुत मारते हैं
18/19 मई 25 को उसका भाई घर ले आया. बीती शाम पति का फिर फोन आया और गालिया जान से मारने की धमकी दी साथ ही दहेज की मांग के तयने मारता रहा. इसी से तंग आकर कमरे में दुपत्ते से फांसी लगा ली. पीड़ित पिता ने कोतवाली अलीगंज में प्रदीप सास व अन्य के खिलाफ तहरीर दी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश