दबंगों के खिलाफ पीड़ित ने थानाध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र, लगाया न्याय की गुहार

संतकबीरनगर।बखिरा थाना के अंतर्गत ग्राम महदेवा निवासी राजेंद्र उर्फ सुमित्रानंदन पुत्र नान्हू ने थानाध्यक्ष बखिरा को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित राजेंद्र ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रार्थी अपनी रोजी रोटी के लिए एक भूसा मसीन व टैक्टर ट्राली लेकर भूसा बनाने का कार्य करता हैं। प्रार्थी से ग्राम नंंदौर निवासी हरीराम यादव पुत्र झब्बर ने दो ट्राली भूसा गिरवाए व दो ट्राली भूसा और गिराने का दवाब देने लगे। प्रार्थी ने जब गिराए हुए भूसे का पैसा मांगने पर दिनांक 13/04/24 समय 10 बजे को रात्रि में हरीराम यादव, मोनू यादव पुत्र दिनेश, सिंटू यादव, संतोष यादव, राजकुमार यादव, अजय यादव आदि अनेको लोग एक राय होकर डंडा, हाकी से लैश होकर गांव के पश्चिम तरफ हरिजन बस्ती की ओर घेर लिए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया। मेरे पुत्र दीपू को खींचकर लाठी डंडा, लात मुक्को से मारने लगे व मेरे ड्राइवर को मारने के लिए दौड़े, उन लोगो के द्वारा हम लोगो को मार पीटकर घायल कर दिया व मेरा तीस हजार रुपया भी जो रखा हुआ था वह भी छीन लिए, इसके साथ ही साथ टैक्टर व मशीन को नुकसान पहुंचाया गया। पीड़ित प्रार्थी ने थानाध्यक्ष बखिरा को शिकायती पत्र देते हुए प्रार्थी व प्रार्थी पुत्र के साथ ही ड्राइवर का मुआयना करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *