न्याय पानें के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, परिवरीजन दे रहे धमकियां

आरोपी की मां की गिरफ्तारी नहीं कर सकी पुलिस, न्याय की आस लगाए बैठी पीड़िता

अलीगंज।अलीगंज सर्किल के थाना जैथरा में रेप पीड़िता न्याय पाने की उम्मीद में दर-दर भटक रही हैं। पुलिस द्वारा बलात्कारी का चालान कर जेल तो भेज दिया गया लेकिन रेप पीड़िता को रेप से कहीं ज्यादा दर्द पुलिस दे रही है।

बलात्कारी तो जेल में है लेकिन उनके पारिवारिजनों द्वारा आये दिन रेप पीड़िता को धमकी दी जाती है जिसकी शिकायत थाना पुलिस को की गई लेकिन उनकी रेप पीड़िता की न तो थानें पर ही सुनवाई रही है और न ही अधिकारियों के दफ्तरों में ही। पीड़िता दर-बदर ठोकरें खाने के लिए मजबूर है और डिप्रेशन में जी रही है। वहीं पुलिस की इस बेरूखी की वजह से ही रेप पीड़िता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है कई बार उच्च अधिकारियों को डाक रजिस्ट्री की गई मुख्यमंत्री को पोर्टल के माध्यम से अवगत कराया गया।

थाना जैथरा के कूल्हापुर निवासी पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट थाना जैथरा में थाने के नखतपुरा निवासी आरोपी सनी यादव पुत्र ब्रजेश यादव एवं सनी यादव की मॉ अनीता यादव पत्नी ब्रजेश यादव के खिलाफ दर्ज कराई थी जिसमें सनी यादव को थाना पुलिस ने पकड़कर चालान कर जेल भेज दिया था। जो जिला कारागार एटा में आज भी बन्द है लेकिन थाना पुलिस ने सनी यादव की मॉ अनीता देवी को आज तक न पकड़ा और न आज तक कोई कार्यवाही की।

पीड़िता से दबाब बनाकर लगातार दे रहे धमकी

पीड़िता नें बताया सनी यादव के परिवार वाले लगातार धमकी दे रहे हैं कि तुम फैसला कर लो नहीं तो तुम्हें गाँव में रहने नहीं देगें और जान से मार देगें। सनी यादव के ताऊ बबलू यादव एवं चाचा विवेक यादव एवं तहेरा भाई शिवम यादव मेरे गाँव जाकर मुझे व मेरे परिवार वालों को आये दिन धमकाते हैं और जाति सूचक गालियां देकर कहते हैं कि या तो फैसला कर ले नहीं तो तुझे अदालत नहीं जाने देंगें और काट कर फेंक देगें। इन लोगों ने अब मुझे व मेरे परिवार वालों का जीना दूभर कर दिया है। ये लोग कभी भी मेरी हत्या कर व करा सकते हैं। मुझ पर व मेरे परिवार पर लगातार दबाव बनाये हुये हैं।

उच्च अधिकारियों को भेजी रजिस्ट्री, नहीं कोई समाधान

पीड़िता ने बताया कि सनी यादव के परिवारीजन लगातार धमकी दे रहे हैं जिससे परेशान होकर पीड़िता ने डाक के माध्यम से सीएम, एसएसपी एटा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति महोदया, राज्य महिला आयोग लखनऊ, उप महानिदेशक अलीगढ़ सहित थाना पुलिस को कई बार अवगत कराया लेकिन आज तक सनी यादव के पारिवारिजनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता क्षेत्रीय विधायक से भी मिली विधायक द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया पीड़िता द्वारा प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है उपरोक्त प्रकरण की जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *