नहीं बनने दें रहे घर .. पीड़ितो ने सुनई अपनी व्यथा सीओ से.. दिया न्याय का भरोसा.
अलीगंज. अलीगंज के थाना जसरथपुर के एक गांव में दवंग लोग पीड़ित का घर बनने नहीं दें रहे है वही थाना जसरथपुर पुलिस ने कार्यवाही न करके उल्टी शिकायत करने बाले पर कार्यवाही कर डाली ज़ब किसी ने उन लोगों की व्यथा नहीं सुनी तो कुछ लोग शनिवार को क्षेत्राधिकारी अलीगंज से मिले और उन्हें एक प्रार्थना पत्र दिया वताया गया
कि थाना जसरथपुर के ग्राम परधना पुर निवासी हम प्रार्थी गणों के पुराने कच्चे मकान काफी पुराने हैं प्रार्थी गणों के के जाने की रास्ता ढाई फीट की थी पुराने मकान गिर गए जो अपनी जगह पर बनाये हुए थे मेरे ही गांव के निवासी आशीष पुत्र चोखेलाल जो अपनी दबंगई के चलते हम लोगों की जगह को कब्जा करना चाहते हैं दबंगई के चलते वह लोग हम लोगों की रास्ता से 10 फीट जगह मांग रहे हैं इस मामले को लेकर जब हम प्रार्थीगढ़ थाना जसरथपुर गए पुलिस ने दबंग पर कार्रवाई न करके हम लोगों के ऊपर कार्रवाई कर दी पीड़ित पक्ष का कहना है
स्थानीय दशरथपुर पुलिस विरोधी पार्टी की बात मानती है. ज़ब पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो प्रार्थी गढ़ अलीगंज क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर से मिले प्रार्थना पत्र दिया और सारी जानकारी दी पूरी बात सुनकर सीओ ने पीड़ित पक्ष व प्रार्थी गढ़ को आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों को न्याय दिलवाएंगे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश