बेबी देवी की जीत स्व. जगरन्नाथ महतो के किये गये कार्यो की जीत है, ना कि हेमन्त सरकार की जीत है- विजय शंकर नायक

उपरोक्त बाते आज डुमरी उपचुनाव के अंतिम राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 135480 एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 118380 *बेबी देवी 17156 वोट से विजयी* होने पर झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह केन्द्रीय प्रवक्ता विजय शंकर नायक ने अपनी प्रतिक्रिया में कही ।इन्होने आगे कहा कि डुमरी विधान सभा की जनता को ढेर सारी शुभ कामनाएँ

जिन्होने जगरन्नाथ दा को अपना कीमती वोट देकर अपनी सच्ची श्रदांजली देने का कार्य किया ।

श्री नायक ने आगे कहा की बेबी देवी की जीत का सम्पूर्ण श्रेय स्व. जगरन्नाथ महतो के द्वारा झारखंडी समाज एवं अपने विधान सभा के प्रति समर्पण भावना तथा झारखंडी समाज के हक और अधिकार की आवाज को बुलंदी के साथ उठाने सड़क से सदन तक संघर्ष करना ही उनका एक मात्र लक्ष्य और अंतिम उदेश्य था जिस कारण ही डुमरी की जनता एंव झारखंडी जनता उनके असमय मृत्यु होने के बाद भी टस से मस नही हुई और अपना वोट देकर अपना कर्ज, फर्ज उतार कर अपनी ओर.से सच्ची श्रदांजली देने का कार्य किया ।

श्री नायक ने साफ शब्दो में कहा कि अगर जगरन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी अगर डुमरी से खड़ा नही होकर अगर कोई दुसरा उम्मीदवार खड़ा होता तो वह हेमन्त सरकार के वादाखिलाफी का शिकार हो जाता और.वह बुरी तरह से हार कर अपनी जमानत तक नही बचा पाता ।क्योंकि चार वर्षो में हेमन्त. सरकार ने झारखंडी जनता के सपनो को तोड़ने का कार्य कर वादाखिलाफी कर झारखंडी समाजणके भावनाओं के साथ खेलने का कार्य किया है ।

हेमन्त सरकार ने आज तक न तो खतियान आधारित स्थानीय नीति,नियोजन नीति बना पाई और न आरक्षण बिल को पास करा सकी जिससे आज जनता नाराज हो चुकी है ।चुंकि जगरन्नाथ दा का सवाल था इसलिए जनता उनके साथ थी मगर हेमन्त सोरेन के साथ जनता साथ नही है जिसका खमियाजा 2024 में देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *