अलीगंज/एटा। अलीगंज सर्किल के थाना नयागांव क्षेत्र में पुलिस टीम एक वांछित दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने गाँव पहुँची लेकिन पुलिस टीम को गिरफ्तार आरोपी को ग्रामीणों व परिजनों के आक्रोश के चलते छुड़वाया गया।वही एक पुलिस कर्मी भी घयाल हो गया। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना नायगांव में तैनात उपनिरीक्षक जयशंकर पांडेय ने कोतवाली नयागांव में रिपोर्ट दर्ज करबाते हुए बताया में व मेरे हमराह शांति व्यवस्था डियूटी हेतु गस्त कर रहे थे तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि भगवान पुत्र जगदीश निवासी ग्राम विथरा थाना नयागांव जो एक गांव की दुकान के पास अलाव से ताप रहा है।
सूचना पर हमराह के साथ दविशे दी वह भागने लगा लेकिन हम लोगों ने उसको गिरफ्तार कर लिया।लेकिन उसने अपने परिजनों व ग्रामीणों को चिल्ला चिल्ला कर एकत्रित कर लिया।आक्रोशित लोगो ने आरोपी को छुड़वाने के पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे यहाँ तक सिपाहियों ने बचाव हेतु प्रयास किया लेकिन भीड़ ने सिपाही गौरव के दाहिने हाथ में डंडा मार दिया जिससे उसके दवी चोट आई है। पुलिस ने भंवरपाल जगदीश सोनू नामदर्ज सहित 12 -13 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया। वही उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने आज संवाददा ता को बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया और परिजन आरोपी को छुड़वा ले गए अग्रिम कार्यवाही जारी है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश