जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज पूरा अलीगंज कस्बा, हुआ राममय

अलीगंज क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा गया

सुंदर व आकर्षक लाइटों से सजाकर हर गली, हर चौराहे को बना दिया गया राममय


अलीगंज। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अलीगंज कस्बा में आज दिवाली जैसा माहौल है। जय श्रीराम, जय श्रीराम दोपहर बाद से शुरू हुए इस उद्घोष ने हर किसी को राममय बना दिया। हर किसी के चेहरे में उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा था। शोभायात्रा में भगवा रंग का ध्वज हाथों में लिए भक्त ऐसे आगे बढ़ रहे थे, जैसे भगवान राम की सेना चली आ रही हो। वही क्षेत्रीय विधायक ने अपनें परिवार सहित समर्थकों के साथ एलईडी स्क्रीनें लगाकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिखाया गया। अलीगंज कस्बा का हर व्यक्ति श्रीराम की भक्ति डूबा नजर आ रहा है। मंदिरों में धार्मिक आयोजन, जगह-जगह भंडारे और शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। हर गली, हर चौराहे व अपने प्रतिष्ठान पर लाखों की संख्या में दीये जलाए जाएंगे।

अलीगंज कस्बे में श्रद्धालुओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव दिखाया गया। तो वही क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने अपनी आवासीय मंदिर को राममय बनाकर अपने परिवार व समर्थकों के साथ अयोध्या से सीधा राम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें सभी लोगों ने राम प्राण प्रतिष्ठा मे रामलाल के दर्शन किए। प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण के दौरान क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर वह उनकी धर्मपत्नी अनीता राठौर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. अशोक रतन शाक्य, जीतू राठौर, सूरज राठौर, सोनू राठौर, समयंक शाक्य, बिट्टू राठौर, भानु राठौर, सुखवीर तोमर सहित अन्य राम भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा। नगर पालिका अलीगंज पर सीधा लाइव प्रसारण देखा गया जिसमें नगर पालिका अलीगंज अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ़ बॉबी, सुरेश कुमार सहित अन्य लोगों ने अयोध्या से सीधा प्रसारण देखा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हर मंदिरों पर लाइट की बेहतरीन सजावट की गई है वही सुबह से राम भक्तों ने मंदिरों में भजन कीर्तन, अखंड रामायण पाठ, हवन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ किया। शाम को मंदिरों में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा।

प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा, की गई श्री रामचंद्र जी की मूर्ति स्थापित

अलीगंज कस्बे में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान राम व उनके भक्तों की झांकी खास आकर्षण का केंद्र बनी। शोभायात्रा में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की वेशभूषा में शामिल बाल कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। अलीगंज कस्बे के मंदिरों में श्रीहनुमान चालीसा पाढ़ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय विधायक सतपाल सिंह राठौर और सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ़ बॉबी द्वारा राम लाल की मूर्ति हवन पूजन के साथ स्थापित की गई। अलीगंज कस्बे के मातादीन चौराहे पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *