झूठी निकली चोरी की सूचना, महिला ने पुलिस को किया गुमराह; लाखों के जेवर घर की अलमारी से बरामद

संतकबीरनगर । जनपद संतकबीरनगर के थाना धनघटा क्षेत्र में बुधवार को डायल-112 पर आई एक चोरी की सूचना पुलिस की त्वरित और गहन जाँच में झूठी निकली। पुलिस ने शिकायतकर्ता के घर से ही ‘चोरी’ हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने झूठी सूचना देने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह था मामला

​दिनांक 15.10.2025 की सुबह धनघटा थाना क्षेत्र के नटवावर निवासी एक महिला ने डायल-112 पर सूचना दी कि वह घर के बरामदे में सोई थी, और इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके सोने का हार, मंगलसूत्र, रिंग, बाली समेत नेक और कान के सभी गहने चुरा लिए हैं।

पुलिस ने तत्काल शुरू की जाँच

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे मय पुलिसबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे।

​शुरुआती निरीक्षण और परिवारजनों से पूछताछ में ही पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। महिला ने बताया कि उसने अपने सोने-चांदी के गहने रस्सी के सहारे चारपाई में बाँध कर अपने पास रखे थे, लेकिन सुबह केवल चाँदी का सामान मिला और सोने का सामान चोरी हो गया।

सत्यता का हुआ खुलासा

​घटना के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला को साथ लेकर आस-पड़ोस के लोगों के सामने घर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान, घर के अंदर रखी दूसरी अलमारी से चोरी हुआ सारा सामान (सोना और चाँदी के गहने) बरामद हो गया। गहने बरामद होते ही चोरी की पूरी कहानी झूठी साबित हुई।

​महिला ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से बार-बार माफी माँगी और भविष्य में ऐसी झूठी सूचना न देने का आश्वासन दिया है।

एस.पी. की सख्त चेतावनी

​पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि झूठी और भ्रामक सूचना देना न केवल सार्वजनिक संसाधनों का अनावश्यक दुरुपयोग है, बल्कि इससे जनमानस में भय की स्थिति भी उत्पन्न होती है।

​उन्होंने चेतावनी दी कि झूठी, भ्रामक अथवा निराधार शिकायत / सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में छह माह से दो वर्ष तक का कारावास एवं पाँच हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद ही पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!