अलीगंज। अलीगंज के किला रोड स्थति एक वर्तन की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत का जाल काटकर चोरी कर ली।घटना की सूचना तहरीर पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में दी। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज स्थति किला रोड पर विनोद कुमार पुत्र सोजीराम गुप्ता की वर्तन की दुकान है।
तहरीर में बताया गया कि में रोजाना की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चला गया मेरी दुकान नन्दिनी हॉस्पिटल के पास है शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने गुल्लक से 3800 रूपये पुरानी पीतल 380 किलो 15 किलो तावा एक मोवाइल व नये वर्तन चोरी कर ले गए पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश