जाम का दर्द देते डग्गामार वाहन– अफसर बने अनजान।
आये दिन टेम्पो चालक सवारियों के चक्कर में लड़ते हुए देखे जा सकते हैं!
अलीगंज। अलीगंज में जाम की समस्या नयी नही है काफी पुरानी है यहाँ पर ऐसा कोई तिराहा चोराहा नही है जहाँ पर जाम न लगता हो वही जाम के चलते अन्य वाहन चालक व पैदल चलने बाले राहगीर घण्टों जाम में फंसे रहते है। अलीगंज के केलठा चोराहा डाक बंगला पड़ाव सराय अड्डा अलीगंज मैनपुरी तिराहा पर जाम के सिवाय कुछ नजर नही आता है। वही सवसे ज्यादा जाम अलीगंज मैनपुरी तिराहा पर टेम्पू चालक लगाते हैं। अलीगंज वाईपास से ओवर लोड ट्रक ट्रैक्टर व बड़े वाहन काफी देर में मुड़ पाते है। क्योंकि यहाँ पर टेम्पू ई रिक्शा वाले अपने वाहन आड़े तिरछे खड़े कर लेते है।और सवारियों को अपने अपने वाहनों में बैठने के लिये खीचते रहते है।
डग्गामार वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। चालक मनमानी जगह वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर सवारियां भरने लगते हैं। ऐसे में छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा होना पड़ता है। इससे जाम लग जाता है। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी। इसका खामियाजा शहर व कस्बों में रहने वाले भुगत रहे हैं। इस समस्या से अफसर बेपरवाह हैं।
यहाँ से हर जगह के लिए डग्गामार वाहन चलते हैं। डग्गामार वाहनों में टेंपो-टैक्सी, मैजिक, ई-रिक्शा, जीप व मिनी बस शामिल हैं। इन छोटे-बड़े वाहनों की संख्या काफी है। इनके खड़े होने की जगह निर्धारित नहीं है। जो जगह वाहन खड़े करने के लिये टेम्पू स्टेण्ड बनाया गया वहाँ पर कोई भी चालक अपने वाहन नही खड़े करता अपने वाहन चालक इन्हें मनचाही जगह खड़ा कर सवारिया भरने की होड़ में रहते है। सवारियों के चक्कर में वाहन चालक आपस में भी लड़ जाते हैं। इतना कुछ जाम की स्थति के बारे में जिम्मेदार अधिकारी भी मौन बने बैठे हैं।
इस मामले को लेकर एसडीएम अलीगंज से बात की तो उन्होंने बताया कि डग्गेमार वाहन चालकों व जगह जगह जो वाहन खड़े कर देते है जल्द ही कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
प्रतीक त्रिपाठी एसडीएम
अलीगंज
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश