विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में मनाया गया शिक्षक दिवसबिलासपुर,छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) जरहाभाठा में नर्सिंग असिस्टेंट के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर संस्था विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके अलावा बच्चों ने नृत्य, संगीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन रंजिता ने किया।कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की प्राचार्या डॉ कैरोलिन सत्तूर, सत्य साई हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका छात्रावास की संचालिका ममता मिश्रा, बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष, समाज सेविका विद्या गोवर्धन प्रसिद्ध और प्राइमरी स्कूल तारबहार की प्रधान पाठिका पूजा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।डॉक्टर कैरोलिन सत्तूर ने इस मौके पर कहा कि हर कोई अपने आप में एक शिक्षक है क्योंकि हम हर एक किसी से चाहे वह छोटा हो या बड़ा कुछ न कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, आदमी जिंदगी भर सीखता रहता है।ममता मिश्रा ने कहा कि ये वो जमाना है जहां बच्चों के लिए प्रारम्भिक ज्ञान जरूरी है इसलिए सभी बच्चे समर्पित रूप से अपनी पढ़ाई कर अपने पैरों पर खड़े हों । मिताली घोष ने कहा कि आपका भविष्य आपके हाथों में है इसे आपको सजाना संवारना है ।पूजा तिवारी ने कहा कि सभी गुरु आप लोगों पर समर्पित होकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं इसलिए आप लोगों को भी उनका साथ देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रंजिता और आभार प्रदर्शन संध्या चंद्रसेन ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुअल, मानसी सिंह्, दीप जोशी, अभिषेक जोशी, शिवानी, आस्था , तनुजा एवं संस्था के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।