संतकबीरनगर।शौचालय के बगैर स्वच्छता की परिकल्पना नहीं की जा सकती है, यही कारण है कि सरकार शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रही है। मगर शहर का दर्जा मिलने के बाद भी धर्मसिंहवा कस्बा सुविधाओं से वंचित हैं।
नगर पंचायत धर्मसिंहवा के मुख्य बाजार में प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है जहां सार्वजनिक शौचालय अथवा मूत्रालय की कोई व्यवस्था नहीं। शौचालय अथवा मूत्रालय नहीं होने से ग्राहकों एवं यात्रा करने वाले राहगीरों को मुसीबत उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र सहित आस पास के गांव के लोगों का भारी संख्या में धर्मसिंहवा बाजार में आना-जाना होता है। लेकिन शौचालय नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।