अलीगंज। थाना अलीगंज के ग्राम तहला में स्थित मंदिर परिसर में समाधि बनाने को लेकर गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया मामला थाने पहुंचा जहां कोतवाली प्रभारी ने मय पुलिस बल के साथ विवाद को शांत कराया और अपने देखरेख मे महाराज की समाधि लगवाई।
थाना अलीगंज के ग्राम तहला में स्थित मां जानकी मंदिर का निर्माण महाराज अजय दास गिरी नें कराया था और 45 वर्षों से मंदिर की देखरेख कर रहे थे। 12 साल की उम्र में महाराज अजय दास गिरि अपनी बहन राम बेटी के घर रहने आ गए थे। 16 नवंबर को महाराज अजय दास गिरि की मृत्यु हो गई।
जिनकी समाधि मां जानकी मंदिर परिसर में बना रहे थे। जिस बात को लेकर गांव के कुछ लोग मना कर रहे थे और गांव के कुछ लोग मंदिर परिसर में समाधि स्थल बनाने पर अड़े थे। विवाद बढ़ता चला गया जिस पर कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर के संज्ञान में आया। थाना प्रभारी नें दोनों पक्षों की बातों को सुना और विवाद को शांत करते हुए अपनी देखरेख में मंदिर परिसर में ही महाराज अजय दास गिरी की समाधि बनवाई।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश