पांच लोग हुए घायल कराया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती
अलीगंज।थाना अलीगंज कस्बे में चबूतरे की जगह को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की लाठी डंडों से एक दूसरे को मरने लगे। दो पक्षों में हुए विवाद के बीच पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया। विवाद की वीडियो वायरल हो रही है थाना पुलिस द्वारा मेडिकल के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अकबरपुर कोट में दो पक्षों में चबूतरे को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे लाठी डंडे लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें रामौतार पुत्र मटरू, आदेश श्रीवास्तव पुत्र रामौतार, प्रदीप पुत्र जय बहादुर, रामसेवक पुत्र श्रीराम घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया।
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है मेडिकल के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दिलीप सिंह अलीगंज एटा