कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों नें आग परपाया काबू
अलीगंज। अलीगंज कस्बे के मोहल्ला कूंचादायम खां स्थित गैराज में खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई। धुएं के गुबार और आग की लपटों ने पूरी गली को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख मोहल्ले के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर रूप से लगी थी कि मोहल्ले के लोग बुझाने में नाकाम हो गए।
आनन फानन में सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए राहत बचाव कार्य शुरू किया करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।वही भीषण आग लगते ही हजारों की संख्या में तमाशबीन भीड़ एकत्रित हो गई हालांकि आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं लेकिन जिस कार में आग लगी वह पूरी तरह जलकर तहस नहस हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी महविश पत्नी रिहान खान की कार गैराज में खड़ी थी तभी अचानक आग लग गई और कार धूं धूं कर जल उठी. भीषण आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने काबू पाया है ।
बताया जा रहा है कार के मालिक ने जनवरी में नई कार खरीदी थी और गैराज में खड़ी थी। भीषण आग की वजह से बड़ा हादसा टल गया क्योंकि जिस जगह आग लगी थी वही पास में ही मंगलवार को मंगल बाजार सजा हुआ था जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। मानकों को ताक पर रखते हुए मंगलवार बाजार लगाया गया था जहां आग जैसी घटना से बचने के कोई पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं थे।
कार मालिक महिला के पति रिहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कार गैराज में खड़ी थी तभी अचानक आग लग गई सूचना फायर कर्मियों को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. कार बुरी तरह जल चुकी है। सूचना मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एरिया को शील कर दिया जिससे कोई जनहानि न हो सके।
आग बुझाने वाले दमकल कर्मियों में चालक अर्जुन सिंह, फायरमैन रजनेश यादव, ब्रजेश कुमार, विशाल राणा, भूपेंद्र गिल, गौरव कुमार, उमेश कुमार मौजूद रहे ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश