नई केवल डालकर सुचारू की जाएगी विद्युत सप्लाई- एसडीओ
अलीगंज। अलीगंजसहित राजा का रामपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी नें मौसम का मिजाज तो बिगाड़ कर रख दिया जिससे सर्दी बढ़ गई। वही लाइन में फाल्ट होने से लगभग 14 घंटे बिजली गुल रही जिससे क़स्बाई लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को देर रात्रि से अलीगंज राजा का रामपुर कस्बे में देर रात हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया और लोगों को सर्दी का एहसास कर दिया लेकिन मोहल्ला राधा कृष्ण स्थित सब स्टेशन से जो लाइन ट्रांसफॉर्म के लिए गई थी वह भष्ट हो गई जिसके चलते शुक्रवार की रात करीब 11:00 से विद्युत आपूर्ति रही जो दूसरे दिन करीब 1:00 बजे बहाल हो पाई।
जिससे पूरा अलीगंज कस्बा अंधेरे में रहा। एसडीओ अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया लाइन भष्ट हो जाने के कारण विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं पहुंच सकी। एटा से विद्युत केबल मंगाई गई है जल्द ही भष्ट लाइन को बदलवाकर बिजली को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। बरहाल अलीगंज कस्बे में अभी तो शिफ्ट में लाइट दी जा रही है जिससे किसी को समस्या का सामना न करना पड़े।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश