वजार में नहीं लगेंगे पटाखे बेचनें वालों पर होगी कार्यवाही शान्ति समिति की बैठक में सीओ ने पर्व को सौहार्द से मनाने की अपील की

अलीगंज– दीपोत्सव पर्व को शान्ति और सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने के लिए कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सीओ सुघांशु शेखर ने व्यापारियों से पटाखों को आबादी वाले स्थानों पर बेचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो स्थान पटाखे बेचने के लिए निर्धारित है उसी स्थान पर बेचे जाएं। उन्होंने अराजकता फैलाने वालों पर कार्यवाही को कहा। वहीं अतिक्रमण को लेकर भी व्यापारियों से चर्चा की।कोतवाली परिसर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए सुधांशु शेखर ने कहा कि त्यौहारों पर बाजार में भीड-भाड का माहौल रहता है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि दुकान के बाहर पटरियों पर तख्त आदि डालकर अतिक्रमण न करे। इसके आलवा आतिशबाजी को बाजार में नहीं बिकने दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा जो भी स्थान निर्धारित किया जाए वहीं पर आतिशबाजी बिक्री की जाएगी। किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सुझाव देते हुए कहा कि त्यौहार के मददेनजर दिन में भारी वाहनों के प्रवेश द्वार नगला पडाव, डाक बंगला, किला रोड, सराय रोड आदि स्थानों पर रोका जाए तथा गांधी मूर्ति चैराहे पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने आतिशबाजी बिक्री के लिए गौतम बुद्व इण्टर काॅलेज के फील्ड में दुकानें लगवाने कोa कहा।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर अरुण पबार उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, रीतेश ठाकुर के अलावा व्यापारी प्रदीप गुप्ता पर्व चेयरमेन मुन्नाबाबू गुप्ता, विनोद आर्या, सूर्यकांत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता टीपू, रामविलास वर्मा, जयप्रकाश स्वर्णकार, अनिल भइया, तय छंगेलाल कश्यप, अर्जुन सिंह कश्यप, अभिषेक गोपाल शर्मा, कौशल किशोर, साहब खां, प्रमोद प्रेमी सहित अन्य सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!