अलीगंज.अलीगंज में चोरों के हौसले बुलंद हैं वहीं स्थानीय पुलिस की नाकामी एक बार फिर सामने आई है। बीते दो दिनों में क्षेत्र में लगातार दूसरी बार चोरी की वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नगला पड़ाव स्थित डीएवी स्कूल के सामने प्रेम सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह राठौर के मकान में चोरो ने अपना निशाना बनाया चोर दो मंजिला मकान की छत पर चढ़े और जाल को काटकर अंदर घुसे।

उन्होंने घर में जमकर खोजबीन की, लेकिन कोई कीमती सामान हाथ न लगने पर हताश हो गए। इसके बावजूद चोरों ने घर से लगभग 4,000 रुपये नकद और कुछ चिल्लर चुरा ली। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर घर के एक कमरे में बैठकर सिगरेट पीते रहे और जाते-जाते लाइटर व सिगरेट वहीं छोड़ गए।सुबह जब किराएदार केपी सिंह घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए।

उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने थाना अलीगंज में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कइस संबंध में कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उतर प्रदेश