अलीगंज।एक तरफ अलीगंज लगातार गस्त कर रही है दिन हो या रात फिर भी चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि दिन दहाड़े शनि देव के मंदिर से घण्टा चुरा लिया। पूर्व् में भी अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने मंदिर में घण्टा अज्ञात चोरों ने चुरा लिये। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज स्थति माहौर वैश्य धर्मशाला के पास शनिदेव का मंदिर बना हुआ है। मंदिर में दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने लगभग 5 किलो बजन का घण्टा चुरा ले गए। जिस जगह मंदिर बना है व्यस्थतम मार्ग है आने जाने की हमेशा भीड़ रहती है।फिर भी चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि उन्हें पुलिस व जनता का भय नही लगा और दिन दहाड़े घण्टे को चुराने में सफल रहे। उक्त मामले की जानकारी कोतवाली अलीगंज में दी गयी। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश