संपूर्ण समाधान के दौरान समस्याओं के समाधान हेतु तृतीय ज्ञापन एडीएम को दिया

एक हफ्ते मे निस्तारण न होने पर अधिवक्ता करेंगे पुरजोर विरोध

अलीगंज। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छह सूत्रीय तृतीय ज्ञापन (मांग पत्र) अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश को दिया है जिसमें एक सप्ताह के अंदर समस्यों के समाधान की मांग की है।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समाधान दिवस के दौरान छह सूत्रीय मांग पत्र देते हुए बताया कि दाखिल खारिज की पत्रावली में आदेश न होने पर तृतीय बार ज्ञापन दिया जा रहा है। तहसीलदार कोर्ट के कर्मचारी काफी कार्य करने में असमर्थ हैं इनका स्थानान्तरण किया जाये। तहसीलदार सन्दीप सिंह का स्थानान्तरण अलीगंज न किया जाये, अगर होता है तो समस्त वार अलीगंज हडताल के लिए बाध्य होगी। विरासत की काफी शिकायतें की गयी तब भी कोई कार्यवाही नही की गयी। पूर्व मे दिये गये ज्ञापन में विरासत को लेकर लेखपाल की शिकायत की गयी परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

जिसे नजर अन्दाज किया जा रहा हैं जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। यह कि चकबन्दी वाली पत्रावली आज तक अपलोड नही हुई है। नायव तहसीलदार अलीगंज द्वारा पुरानी फाइलों मे पुनः सम्मन भेजना चाहते है जो गलत है जब कि सभी पत्रावलियां उपरोक्त न्यायालय की मिसिल मे दर्ज है और न ही समय से फीडिंग हो रही है।

जमानत में कोर्ट मुहर्रिर द्वारा वकालतनामा भी नही लगाया जा रहा है तथा मुल्जिम विना जमानत के सीधे सांठ-गांठ करके कोर्ट मुहर्रिर द्वारा छोड़ दिये जाते है। उक्त समस्याओं का एक हफ्ते मे निस्तारण न किया गया तो हम समस्त अधिवक्तागण इसका पुरजोर विरोध करने के लिए वाध्य होगे। ज्ञापन देने वालों में शेषतिवारी अध्यक्ष, प्रमोद सेना सचिव, वेद प्रकाश यादव प्रमोद मिश्रा, सुधीर शाक्य, वीरेन्ड शाक्य, बीके अवस्थी, कुलदीप सिंह, सजप यादव, अरुण कुमार, राहत अली सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *