संतकबीरनगर। मुख्य कोषाधिकारी वैभव कुमार ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का तृतीय मिलान कोषागार कार्यालय, संत कबीर नगर में मा0 व्यय प्रेक्षक श्री ब्रज किशोर सिंह की उपस्थिति में व्यय लेखा टीम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 11 प्रत्याशियों में से सभी 11 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर मिलान हेतु प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण/मिलान के दौरान प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में अब तक किए गए खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से मिलान किया गया। व्यय लेखा रजिस्टर पर पाई गई कमियों को अंकित किया गया तथा मतगणना के बाद व्यय दैनिक रजिस्टर को सभी कमियां दूर कराते हुए निर्धारित समय में जमा करने हेतु निर्देश दिए गए। व्यय लेखा रजिस्टर को स्कैन करते हुए जिले की वेबसाइट से अपलोड भी किया गया है ताकि जन सामान्य के लोग भी आसानी से देख सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार सहित प्रत्याशी/प्रतिनिधि एवं व्यय लेखा टीम के लोग उपस्थित रहे।