जेजेए संस्थापक ने डीआईजी एवं एसएसपी रांची से मिलकर पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने की मांग की।
संवाददाता
रांची।पिपरवार से दैनिक आज के पत्रकार मिथलेश कुमार नायक उर्फ विपिन को ख़बर प्रकाशित करने के उपरांत टीपीसी के नाम पर मिल रही धमकी को भारती श्रमजीवी संघ एवं बीएसपीएस की झारखंड राज्य इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन(जेजेए) ने गंभीरता से लेते हुए मामले की पूरी जानकारी रांची जोनल डीआईजीअनूप बिरथरे एवं एसएसपी रांची चंदन सिन्हा से मिलकर लिखित रूप में दी। आवेदन के साथ पत्रकार विपिन द्वारा प्रकाशित खबर, व्हाट्सएप कॉल पर धमकी के साक्ष्य को उपरोक्त अधिकारियों को सौंपा। टीपीसी के नाम पर मिल रही लगातार धमकी से वह इतना भयभीत हो गया है कि वे धनतेरस के अवसर पर भी अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने घर नहीं गया।
संगठन के संस्थापक शाहनवाज़ हसन ने आज डीआईजी और एसएसपी रांची से मिलकर इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि चतरा जिला में दो पत्रकारों की हत्या के बाद से संगठन के वरीय अधिकारी काफ़ी चिंतित हैं। उग्रवादी घटना का शिकार होने वाले पत्रकारों ने जान मरने की मिली धमकी की पुलिस को पूर्व में सूचना दी थी उसके बाबजूद उनकी हत्या हो गई।पत्रकार संगठन की ओर से पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। दोनों ही वरीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्देश जारी किया है।