अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अपने खेत पर चकोरी की नरवाई करवाते समय नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडा, फावड़ा, नाजायज तमंचा लेकर मारने की कोशिश करने का प्रयास किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल में थाना अलीगंज के ग्राम दहलई निवासी विनय कुमार पुत्र महाराज सिंह नें बुधवार को समय करीब 2 बजे मैं अपने खेत में लेवर के साथ चकोरी की नरवायी कर रहा था।
इसी बीच शीलेन्द्र कुमार उर्फ आवेन्द्र पुत्र गेंदालाल, अमन पुत्र शिवराज सिंह निवासी रसूलपुर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद अपने हाथ में नाजायज तमंचा लेकर व अपने 6-7 अन्य साथियों के साथ जिनमें दो लोगो के हाथ में फावडा व अन्य के हाथों में लाठी डण्डा लेकर मुझे मारने के लिये दौडे मैं भाग
खडे हुए तभी मैंने मोबाइल उपरोक्त लोगों की वीडियो बनाते हुए घर की तरफ भाग आये और मैं घर आकर अशोक सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह के मकान की छत पर चढ गया इन लोगों ने आकर मुझे गाली गलौज करने लगे और फावडा लेकर घर में घुसने की कोशिश की इतने में अशोक सिंह की पत्नी सुषमा देवी दरवाजे खडी हो गयी उन्होने अन्दर नहीं घुसने दिया।
आवेन्द्र हाथ में फावडा लेकर गाली गलौज करते रहे जिसकी मैने छत के ऊपर से मोबाइल से वीडियो बना ली। मुझे दोनो भाइयों को जान से मारने की धमकी देते रहे तभी मैंने थाना अलीगंज में मोबाइल से सूचना दी तभी यह लोग धमकी देकर मौके से भाग गये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।