जीडी इंटरनेशनल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन

प्रतिभागी विजेताओं को शील्ड, मेडल देकर किया सम्मानित

अलीगंज। जीडी इंटरनेशनल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ इस दौरान आयोजित खेलों में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया। वहीं प्रतियोगिता विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर रुपेश कुमार, अश्वनी कुमार, अवनीश कुमार, विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह यादव तथा उप प्रबंधक यश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर खेल – कूद का प्रारम्भ किया। विद्यालय के प्रबंधन समिति के अशोक यादव तथा अजय मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो दिया गया।

वहीं छात्र और छात्राओं ने भी गार्ड ऑफ़ ओनर के साथ पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित खेल टैगाफॉर, मैजिकल चेयर, जलेबी दौड़, कबड्डी, रस्सा खींच, टाइकुआंदो, बॉलीबाल, बैडमिंटन, खो–खो, जेवलिन थ्रो, कंगारू रेस आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

सीबीएसई. द्वारा आयोजित क्लिस्टर खेल खुद प्रतियोगता में सभी प्रतिभागियों संचित गुप्ता, उत्कर्ष कुमार, आर्यन शाक्य, राज प्रताप, अंजना वर्मा और अन्य सभी को एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इंटर हाउस त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगता खो–खो जूनियर और सीनियर दोनों में विजेता हाउस ग्रीन हाउस रहा, टगाफॉर प्रतियोगिता में सीनियर बॉयज में ग्रीन हाउस तथा सीनियर गर्ल्स में ब्लू हाउस विजेता रहा।

लॉन्ग जम्प में सीनियर गर्ल्स में यशी, रिया, कृष्णा, मयंक आदि अव्वल रहे। बैडमिंटन में संचित गुप्ता, मंगलम, राज प्रताप, उत्कर्ष, रूद्र प्रताप, आर्यन आदि का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह यादव ने सभी प्रतिभागियों को विद्यालय में आयोजित खेल दिवस की शुभकानाए दी।

विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव ने भी बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि खेल में अनुशासन का होना अनिवार्य है हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है जो खेलता है वही हरता या जीतता है। हारे हुए व्यक्ति या टीम को अपने कमियों को ध्यान देना चाहिए और आगामी प्रतियोगता का इन्तजार करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह, प्रदीप सिंह तथा प्राइमरी सेक्शन की इंचार्ज श्रीमती नीलम राठौर सहित विद्यालय के सभी अध्यापगण उपस्थित थे ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *