भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन हुई.बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने किया. बैठक में बंगाल राज्य इकाई के अध्यक्ष सह हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सैलेश्वर पांडा ने बीएसपीएस बंगाल द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को कोलकाता में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा.
श्री पांडा ने बताया कि 9 जनवरी की सुबह देश भर के पत्रकार कोलकाता पहुंचेंगे, 9 एवं 10 जनवरी को कोलकाता में सम्मेलन होगा, कार्यक्रम के अंतिम दिन 11 जनवरी को पत्रकारों को दीघा बीच की सैर कराई जाएगी. बंगाल इकाई के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने अपनी स्वीकृति प्रदान की. मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सचिव डॉ नवीन आनंद जोशी ने मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में 5 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को निमंत्रण दिया.बीएसपीएस तमिलनाडु राज्य इकाई की ओर से कन्याकुमारी में राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रस्ताव संयुक्त सचिव बी सिवा द्वारा रखा गया.
कन्याकुमारी कार्यक्रम की तिथि की घोषणा बंगाल राज्य इकाई के कार्यक्रम की समाप्ति
के अवसर पर की जाएगी. राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्रा ने लोकसभा एवं झारखण्ड विधानसभा चुनाव संपन होने के उपरांत संगठन के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कही. आंध्रप्रदेश के अध्यक्ष वीरभद्र राव ने दिल्ली में संगठन के द्वारा आवासीय कार्यालय को लेकर जल्द ही पूरी जानकारी देने की बात कही. छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी ने राष्ट्रीय नेतृव से मिले सभी निर्देशों के अनुपालन की बात कहते हुए जल्द ही छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की बात कही. राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेजर झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती ने कहा कि झारखण्ड से राष्ट्रीय सम्मेलन में सबसे अधिक सदस्य शामिल होंगे,
श्री भारती ने वर्ष 2025 में झारखण्ड में राष्ट्रीय सम्मलेन का प्रस्ताव रखा. कर्नाटक से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीकांत काकातीकर ने राष्ट्रीय सम्मेलन में कर्नाटक, गोवा एवं महारष्ट्र से पत्रकारों की भागीदारी की बात कही. उत्तरप्रदेश से राष्ट्रीय सचिव प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम में भागीदारी की बात कही.राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय जी अब नव वर्ष के अवसर पर संगठन को अपना शतप्रतिशत समय देंगे, संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगा.
आज की मीटिंग में बंगाल अध्यक्ष सैलेश्वर पांडा एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सैयदा नसरीन,झारखण्ड अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती एवं राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्रा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुमार निशांत, मगध प्रमंडल प्रभारी अजय कुमार, मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी एवं उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सचिव प्रदीप शर्मा, तमिलनाडु से संयुक्त सचिव बी शिवा, आंध्रप्रदेश अध्यक्ष वीरभद्र राव, कर्नाटक से संयुक्त सचिव श्रीकांत काकातीकर, उत्तराखंड से राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल हुए.